वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि सरकार 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के नए सिक्के जारी करेगी। जल्द ही यह सिक्के बाजार में लोगों के लिए जारी कर दिए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि विनिवेश के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे, जिसमें एयर इंडिया में भी विनिवेश किया जाएगा। साथ ही सरकार ने ऐलान किया कि लोन देने वाली कंपनियों को अब सीधा RBI कंट्रोल करेगी।
बुनियादी सुविधाओं में 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। सरकारी कंपनियों के सुधार के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी बेची जाएगी। एनबीएफसी की फंडिंग पर रोक नहीं लगाएंगे। 6 सरकारी बैंकों की आर्थिक हालत सुधरी है। कारीगरों को अंतरराष्ट्रीय मंच मुहैया कराएंगे। सरकारी बैंकों को 70 हजार करेाड़ रुपये की आर्थिक मदद देंगे।