Follow Us:

UP: कैबिनेट मंत्री नकवी की बहन को जान से मारने की धमकी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

उत्तर प्रदेश के बरेली में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी को दिन दहाड़े किडनैप करने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही उन्हें कथित तौर पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस में शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। फरहत नकवी तीन तलाक और उसकी पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए ''मेरा हक फाउंडेशन'' नामक एनजीओ चलाती हैं।

ट्रिपल तलाक की पीड़ित महिलाओं की लड़ाई लड़ने पर उन्हें इससे पहले भी कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं। लेकिन ये पहली बार है जब उन्हें किडनैप करने की कोशिश की गई हो। पुलिस के मुताबिक, केन्द्रीय मंत्री नकवी की बहन फरहत नकवी सिविल लाइन्स से परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में भाग लेने के बाद ई-रिक्शा से जब वह वापस लौट रही थीं, तब रास्ते में चौकी चौराहे के पास कार सवार अज्ञात लोगों ने उनका रिक्शा रोक लिया।

कार सवार बदमाशों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया लेकिन मदद के लिए चीखने पर आरोपी घबरा गए और वहां से भाग निकले।आरोप है कि जाते हुए उन्होंने फरहत नकवी को बाद में देख लेने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। फरहत नकवी की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है और इस मामले में CCTV फुटेज खंगाल रही है।