Follow Us:

कैंसर का इलाज होगा सस्ता!, 42 तरह की दवाइयों की कीमत 85% घटी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कैंसर मरीजों को राहत देते हुए सरकार ने 355 ब्रांड की 42 तरह की दवाइयों की कीमतों में 85 फीसदी तक कमी करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में बुधवार को रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। दवाइयों की घटी हुई कीमत 8 मार्च से लागू हो जाएगी। नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने कैंसर बीमारी से लड़ने के लिए 42 तरह की दवाओं की कीमतों को नियंत्रण में लाने का निर्णय लिया है।

इसके लिए दवा कंपनियों और राज्यों के ड्रग्स कंट्रोलर, स्टॉकिस्ट और रिटेलर को सात दिन के अंदर कीमतों में कमी लाने के लिए कहा गया है। इससे पहले 57 तरह की कैंसर दवाओं को एनपीपीए ने मूल्य नियंत्रण के दायरे में रखा था।

अधिसूचना के अनुसार दवा बनाने या मार्केटिंग करने वाली कंपनियां इन दवाओं पर ट्रेड मार्जिन 30 फीसदी से ज्यादा नहीं रख सकती। सरकार ने यह भी तय किया है कि किसी भी दवा की एमआरपी साल में 10 फीसदी से ज्यादा नहीं बढ़ाई जा सकती है। रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अनुसार 105 तरह के ब्रांड की कीमतों में 85 फीसदी की कमी आ जाएगी।