Follow Us:

कैप्सूल न्यूज 2 अगस्त: एक नजर में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

समाचार फर्स्ट डेस्क |

गुड़िया प्रकरण: CBI ने सौंपी आधी-अधूरी स्टेट्स रिपोर्ट, 17 को अगली सुनवाई

कोटखाई की गुड़िया रेप मर्डर मामले को लेकर सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में आधी-अधूरी स्टेटस रिपोर्ट पेश कर दी है। सीबीआई ने कोर्ट को सील बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की है और कोर्ट से आग्रह किया है कि मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए रिपोर्ट को न खोला जाए, जिसको हाईकोर्ट ने मान लिया है। अब मामले में फाइनल रिपोर्ट 17 अगस्त को पेश की जायेगी।
——-

शिमला में लगे नारे 'कांग्रेस को बचाना है सुक्खू को हटाना है'

शिमला में कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के पहुंचने में प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ खूब नारेबाजी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए 'कांग्रेस को बचाना है सुक्खू को हटाना है।' 'सुक्खू दुक्खू नहीं चलेंगे, हिमाचल में रहना होगा तो राजा साहब कहना होगा।' कांग्रेस में चल रही गुटबाज़ी यहां भी साफ नजर आई।
——–

बाली संग परवाणू से शिमला पहुंचे शिंदे, अकेले में किया मंथन

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी प्रभारी सुशील कुमार शिंदे जब परवाणू पहुंचे तो वहां परिवहन मंत्री जीएस बाली मौके पर मौजूद थे। उसके बाद शिंदे जीएस बाली के साथ गाड़ी में परवाणू से शिमला की ओर निकले। इसी बीच शिदें और बाली दोनों के बीच दो घंटे तक क्या बात ये बताना तो मुश्किल है। लेकिन, इन बड़े नेताओं की पर्सनल मीट ने एक बार फिर राजनीतिक पंडितों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
——

फ्री हेल्थ कार्ड और इन्सुलिन सेवा देने वाला पहला राज्य बना हिमाचल

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्वास्थ्य से जुड़ी छः अलग अलग योजनाओं को जनता के लिए समर्पित किया है। इसमें मुख्य रूप से फ्री इलेक्ट्रानिक हेल्थ कार्ड सेवा एवं फ्री इन्सुलिन सेवा शुरू की गई है। इसके अलावा Universal Health Protection Scheme, हेल्थ बुलिटेंन, हेम्योफ़ीलीक मरीजों की फ्री इलाज, मीज़ल और रूबेला के कैंपेन की भी शुरुआत गई है। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने IGMC के लिए नए स्पेशल वार्ड को भी हरी झंडी दी है।
——-

सोलन SP मोहित को सौंपा बद्दी एसपी का अतिरिक्त कार्यभार

हिमाचल सरकार ने सोलन के एसपी मोहित चावला को जिला बद्दी के एसपी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। बद्दी के एसपी के रिटायर होने के बाद यह पद खाली था और आज सरकार ने सोलन के एसपी को बद्दी जिले का भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में सरकार ने आज आदेश जारी कर दिए। सरकार ने बद्दी के लिए ट्रांसफर किए गए एएसपी विरेंद्र कालिया का तबादला रद्द कर दिया है।
——–

शिमला: प्रेस कार्यालय की छत पर गिरा पेड़, 3 घायल, 1 की हालत नाज़ुक

हिमाचल में मानूसन का कहर अब लोगों के लिए खतरे का कारण बनता नजर आ रहा है। जी हां, बुधवार को पहाड़ों की रानी शिमला में बारिश के कारण एक देवदार का पेड़ प्रेस कार्यालय की छत पर आ गिरा। इस घटना में कार्यालय में मौजूद तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक राम दयाल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
——

तीसा रेप मामला: आरोपी शिक्षक निलंबित

चंबा के तीसा में हुए छात्रा से रेप में आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने आरोपी शिक्षक के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। यह शिक्षक चंबा के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तीसा में कार्यरत था।
——

किन्नौर के समीप चीन की हलचल बढ़ी, भारत सतर्क

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और उसके आसपास के सरहदी इलाके में पिछले कुछ समय से चीनी सैनाओं की गतिविधियां बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि यहां चीन लगातार सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है। हिमाचल प्रदेश के उत्तरपूर्व सीमा चीन से करीब 260 किलोमीटर लगा हुआ है. जिसमें मे किन्नौर से 140 और लाहौल स्फीति से 80 किलोमीटर चीनी सीमा से लगा है।
——

कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के घर और रिजॉर्ट पर IT का छापा

इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार सुबह कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर और उनके रिजॉर्ट पर छापा मारा है। गुजरात कांग्रेस के विधायक बंगलुरु के इसी ईगलटन रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग को शक है कि रिजॉर्ट में बड़ी मात्रा में नकदी छुपाकर रखी गई है। इसी के चलते अधिकारियों ने कांग्रेस विधायकों के कमरों के अलावा वहां मौजूद सभी वाहनों की तलाशी ली।
——-

अफगानिस्तान की मस्जिद में आत्मघाती हमला, 29 की मौत

अफगानिस्तान के हेरात की एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 29 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 63 घायल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को एक हमलावर ने मस्जिद में जा रहे नमाजियों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं और उसके बाद खुद को विस्फोटकों से उड़ा दिया।
———