पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी आगे की रणनीति तैयार करते हुए नई पार्टी की स्थापना करने की घोषणा कर दी है। कैप्टन ने ये भी संकेत दिये हैं कि वे भाजपा के साथ सीटों पर समझौता कर सकते हैं।
कैप्टन का कहना है कि भाजपा से गठबंधन से पहले केंद्र सरकार को किसानों की बात सुनकर उनके मुद्दों का समाधान करना पड़ेगा। कैप्टन ने ये भी संकेत दिया है कि प्रदेश में छोटे दलों के साथ भी उनकी पार्टी साथ आयेगी।
आपको बता दें कि पिछले महीने कैप्टन ने पंजाब कांग्रेस में अंतर्कल्ह के चलते मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाया गया था।
कैप्टन ने कहा है कि जब तक पंजाब के लोगों का भविष्य सुनिश्चित नहीं हो जाता वे प्रयास करते रहेंगे।