Follow Us:

CBSE बोर्ड बाहरवीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSC ने कक्षा बाहरवीं की टर्म-2 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया हैं. लड़कियो ने फिर से एक बार बाजी मार ली हैं.

डेस्क |

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  ने कक्षा बाहरवीं की टर्म-2 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया हैं. लड़कियो ने फिर से एक बार बाजी मार ली हैं. लड़कियों का रिजल्ट लड़को से बेहतर रहा हैं. छात्र अपना रिजल्ट जानने के लिए cbse.gov.in,cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर विजिट कर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

आपको बता दें कि CBSE की फाइनल मार्कशीट टर्म-1 और टर्म-2 दोनों परीक्षाओं के नंबरों के जोड़ के आधार पर तैयार की गई है. स्कोरकार्ड में शैक्षणिक वर्ष के दौरान इंटरनल मार्किंग, पोजेक्‍ट वर्क, प्रैक्टिकल और प्री-बोर्ड परीक्षा के नंबर भी जारी किए गए हैं. CBSE बाहरवीं की परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93% रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है. CBSE बोर्ड कक्षा बाहरवीं के टर्म-2 रिजल्‍ट घोषित हो गए हैं.