-
संसद में पेश रिपोर्ट में कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना के लिए ‘मानवीय चूक’ को जिम्मेदार ठहराया गया
-
जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सशस्त्र बल कर्मियों की इस दुर्घटना में मृत्यु हुई थी
-
रिपोर्ट में 13वीं रक्षा योजना अवधि में हुई कुल 34 वायुसेना दुर्घटनाओं का विवरण साझा किया गया
CDS Bipin Rawat Chopper Crash: भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत की 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के लिए गठित संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में हादसे का मुख्य कारण ‘मानवीय चूक’ को बताया है। इस दुखद दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, और 12 अन्य सशस्त्र बल कर्मियों की मृत्यु हो गई थी।
रक्षा संबंधी स्थायी समिति ने मंगलवार को संसद में अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें 13वीं रक्षा योजना अवधि के दौरान भारतीय वायुसेना के विमानों की दुर्घटनाओं का आंकड़ा प्रस्तुत किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, 2021-22 में नौ विमानों के साथ दुर्घटनाएं हुईं, जबकि 2018-19 में यह संख्या 11 थी। कुल मिलाकर, इस अवधि में 34 विमान दुर्घटनाओं की रिपोर्ट की गई।
रिपोर्ट में दुर्घटनाओं के कारणों को विस्तार से बताते हुए ‘मानवीय चूक’ को प्रमुख वजह के रूप में चिन्हित किया गया है। यह निष्कर्ष भारतीय वायुसेना के सुरक्षा मानकों की समीक्षा और उसमें सुधार की आवश्यकता को रेखांकित करता है, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचा जा सके।