Follow Us:

केंद्र सरकार ने डीए पर लगी रोक हटाई, कर्मचारियों को अब 1 जुलाई से मिलेगा 28 फीसदी डीए

|

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) को फिर से बहाल कर दिया है। कैंद्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए पर लगी रोक को हटाने का फैसला लिया है। कर्मचारियों को अब 1 जुलाई से महंगाई भत्ता मिलेगा। रोक हटते ही अब कर्मचारियों को 17 फीसदी की जगह 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। 

इससे पहले सरकार ने कोरोना के चलते 1 जनवरी 2020 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी थी। इस बीच जनवरी 2020 में डीए में 4 फीसदी, जुलाई 2020 में 3 फीसदी और जनवरी 2021 में 4 फीसदी डीए की बढ़ोतरी हुई थी। इन तीनों किश्तों को जोड़ा जाए तो कर्मचारियों को अब 28 फीसदी डीए मिलेगा। 

बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 17 फीसदी डीए मिलता है। लेकिन, पिछली तीन किस्त को जोड़कर अब यह 28 फीसदी हो जाएगा। अब इन तीनों किस्तों का भुगतान होना है।