केंद्र सरकार जल्द कर्मचारियों को बड़ा झटका दे सकती है। दैनिक अख़बार के मुताबिक, सरकार जल्द केंद्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृति के नियमों में बदलाव करने जा रही है। इस बदलाव के बाद 33 साल की नौकरी होने पर कर्मचारी को 60 साल से पहले रिटायर हो जाएंगे। माना जा रहा है कि ये नया नियम अगले वित्त वर्ष में लागू हो सकता है।
इसके लिए केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भी भेज दिया है। इसके साथ ही कार्मिक विभाग ने सभी मंत्रालयों औऱ विभागाध्यक्षों को एक प्रोफार्मा भेजा है जिसमें सभी कर्माचारियों की आवश्यक जानकारी 30 सितंबर से पहले भेजने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि इस नियम से युवाओं के लिए नौकरियों को अवसर बढ़ेंगे और तत्काल कर्मचारियों के प्रमोशन के अवसर भी बढ़ेंगे।