केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की शनिवार को एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है। प्रचार के दौरान वे महाराष्ट्र के शिरडी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भयंकर गर्मी के चलते उन्हें चक्कर आ गया और वे स्टेज से गिरने की हालत में थे कि उन्हें पकड़कर बैठा दिया गया।
गडकरी गठबंधन उम्मीदवार सदाशिव लोखंडे (शिवसेना) के पक्ष में एक रैली को संबोधित कर रहे कि इसी दौरान उन्हें चक्कर आ गया। इसके बाद उन्हें मंच पर बैठाया गया और नीबूं पानी और शरबत दिया गया। दवा लेने के बाद गडकरी ने फिर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और रैली से चले गए। पिछले साल दिसंबर माह के दौरान भी गडकरी अहमदनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बेहोश हो जाने के कारण गिर पड़े थे। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।