Video: पीएम मोदी ने की ‘छावा’ की तारीफ, बोले- “धूम मची हुई है”

|

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की जमकर सराहना की
  • पीएम मोदी ने कहा, “छावा की धूम मची हुई है,” फिल्म की ऐतिहासिक महत्वपूर्णता को भी स्वीकार किया
  • मैडॉक फिल्म्स और पूरी टीम ने पीएम मोदी की सराहना को गर्व और सम्मान का क्षण बताया

PM Modi on Chhaava: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म की खुलकर प्रशंसा की। भारतीय सिनेमा को आकार देने में महाराष्ट्र और मुंबई की भूमिका पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यह महाराष्ट्र और मुंबई ही हैं, जिन्होंने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को भी ऊंचाइयां दी हैं। और इन दिनों, ‘छावा’ की धूम मची हुई है।”

प्रधानमंत्री ने फिल्म की ऐतिहासिक महत्वपूर्णता को भी स्वीकार करते हुए कहा कि छत्रपति सांभाजी महाराज के शौर्य से परिचय कराने का श्रेय मराठी उपन्यासकार शिवाजी सावंत को जाता है। पीएम मोदी का यह बयान मैडॉक फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया, जिसे फैंस और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

मैडॉक फिल्म्स ने इस सराहना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह हमारे लिए ऐतिहासिक सम्मान है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘छावा’ की सराहना की और छत्रपति सांभाजी महाराज के बलिदान और विरासत का सम्मान किया। यह क्षण हमें अपार कृतज्ञता से भर देता है।” इस बयान पर फिल्म के निर्माता दिनेश विजन, निर्देशक लक्ष्मण उतेकर और अभिनेता विक्की कौशल समेत पूरी टीम ने खुशी जताई।

‘छावा’ छत्रपति सांभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म है, जो उनकी वीरता और बलिदान को दर्शाती है। इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और निर्माण मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया गया है। फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति सांभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोसले का किरदार निभाया है। इसके अलावा, अक्षय खन्ना औरंगजेब के रूप में, डायना पेंटी जीनत-उन-निसा बेगम के रूप में, आशुतोष राणा हम्बीरराव मोहिते के रूप में और दिव्या दत्ता सोयराबाई के रूप में नजर आई हैं।

फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी यह शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की है, तो इससे फिल्म की लोकप्रियता और भी बढ़ने की उम्मीद है।