छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया गया। मारे गए नक्सली के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार भी बरामद किए। अरनपुर थाना क्षेत्र के पास गोंदरस जंगल में बुधवार तड़के करीब 5 बजे नक्सलियों और डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया गया। एक INSAS राइफल और गोला-बारूद के साथ 12 बोर का एक हथियार और अन्य खतरनाक सामग्री घटनास्थल से बरामद की गई है।
सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई खुफिया सूचना मिलने पर की। जिसके बाद से खुद को घिरा देख नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए। एसपी दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव ने बताया कि इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड महिला कमांडो 'दंतेश्वरी' ने भी हिस्सा लिया। डीआरजी की इस महिला दस्ते में सरेंडर की हुई महिला नक्सली या आत्मसमर्पण किए हुए पुरूष नक्सली की पत्नियां शामिल हैं। जो नक्सल रोधी अभियान में प्रभावी रूप से काम कर रही हैं।