Follow Us:

INX केस में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम गिरफ्तार, आज 2 बजे होगी कोर्ट में पेशी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आईनेक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने मनमोहन सरकार में वित्त मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदबंरम को गिरफ्तार कर लिया है। लुकआउट नोटिस जारी करने वाली सीबीआई और ईडी की टीम कल देर रात उनके घर पहुंची। दरवाजा बंद देख सीबीआई की टीम दीवार फांदकर अंदर गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया। इससे पहले चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद को निर्दोष बताया।

चिदबंरम को दो बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां सीबीआई उनकी 14 दिनों की रिमांड मांगेगी। इनकी जमानत के लिए दोबारा याचिका दायर की जा सकती है। दोपहर 2 बजे चिदंबरम को कोर्ट पेश किया जाएगा। राज ठाकरे भी उनसे मिलने अपने परिवार के साथ प्रवर्तन निदेशालय में उपस्थित होने वाले हैं।

दीवार फांदकर चिदंबरम के घर में घुसे CBI अधिकारी

20 अगस्त को गायब हो जाने के बाद बुधवार को चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसके बाद चिदंबरम जैसे ही जोर बाग स्थित अपने घर पहुंचे, थोड़ी ही देर बाद सीबीआई की टीम भी वहां पहुंच गई। घर का दरवाजा बंद था, जिसके बाद सीबीआई अधिकारी दीवार फांदकर चिदंबरम के घर में घुसे। प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम भी चिदंबरम को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची थी।