Follow Us:

जम्मू-कश्मीरः त्राल में फटा बादल, जनजीवन अस्त-व्यस्त

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जम्मू-कश्मीर के त्राल में बादल फटने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां इलाके के स्कूल और घरों को भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने से बिजली और पानी की सेवाओं पर भी असर पहड़ा है। बादल फटने की वजह से हजन गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। दक्षिण पुलवामा के त्राल में हुए इस प्राकृतिक आपदा की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि किसी के जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश होने की आशंका बनी हुई है। भारी बारिश के चलते बाढ़, भूस्खलन के भी कई मामले बीते सप्ताह सामने आए थे। अमरनाथ यात्रा भी प्रभावित हुई थी। फिलहाल बारिश के आसार अभी भी बने हुए हैं।