पाकिस्तान के कब्जे में भारतीय वायुसेना के कमांडर अभिनंदन क़रीब 4:20 लाहौर पहुंच चुके हैं। क़रीब 5 से 10 मिनट में वे वाघा बॉर्डर पर पहुंच जाएंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें लाहौर से वाघा बॉर्डर के लिए लाया जा रहा है। कुछ ही देर में दोनों देशों की कड़ी सुरक्षा के बीच कमांडर अभिनंदन की एंट्री भारत में होगी। मौके पर वायुसेना, सेना और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं।
फिलहाल वाघा बॉर्डर पर सुरक्षा के लिहाज़ से जनता को दूर रखा जा रहा है और मीडिया को भी दूर रखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि कमांडर की एंट्री के दौरान ज़रा सा भी वबाल काफी हानिकारक साबित हो सकता है। यहां तक कि जनता के विरोध भी मौके पर भारी पड़ सकता है, इसलिये मौजूदा हालातों में जनता को पीछे किया गया है।