कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर आफत की बारिश हो रही है। कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचन कहे जाने वाले पार्टी के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार को आय से अधिक संपत्ति मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हो सकते हैं। इसके लिए डीके शिवकुमार दिल्ली आ सकते हैं। कर्नाटक हाई कोर्ट ने वीरवार को उनकी एक याचिका खारिज कर दी थी अब इस याचिका में शिवकुमार ने ईडी के समन को निरस्त करने की मांग की थी। याचिका खारिज होने के बाद शिवकुमार को ईडी के सामने पेश होना होगा। डीके शिवकुमार ने दिल्ली जाने के लिए बेंगलुरु से 11 बजे की फ्लाइट में टिकट बुक कराया है। ईडी को उन्होंने सूचित किया है कि वे कुछ देर से हाजिर हो सकते हैं। उधर बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर समर्थकों की भीड़ लगना शुरू हो गई है।
बता दें कि कर्नाटक में डीके शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। 2017 में आयकर विभाग ने डीके शिवकुमार के 64 ठिकानों पर छापेमारी की थी। उनके खिलाफ टैक्स चोरी की शिकायतों पर यह कार्रवाई हुई थी। उस दौरान डीके शिवकुमार और अन्य कांग्रेस नेताओं ने राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया था।
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने डीके शिवकुमार के खिलाफ समन जारी किया था जिसके खिलाफ शिवकुमार ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दी थी। वीरवार को इस मामले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने डीके शिवकुमार को कोई राहत नहीं दी और ईडी की समन को खारिज करने से मना कर दिया।