Follow Us:

लखीमपुर हिंसा मामले में राष्ट्रपति से मिले कांग्रेस के दिग्गज, रखी ये मांग

डेस्क |

लख़ीमपुर खीरी हिंसा मामले में राहुल गांधी लगातार आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई न होने पर राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिला। इस मुलाक़ात में सभी नेताओं ने लखीमपुर हिंसा मामले के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की है।

राहुल गांधी ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से मांग कि आरोपी के पिता जो गृह राज्य मंत्री हैं, को पद से हटा देना चाहिए क्योंकि उनकी मौजूदगी में निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के दो मौजूदा जजों से भी इस मामले की जांच की जाए। प्रियंका गांधी ने बताया कि राष्ट्रपति ने हमें आश्वासन दिया है कि वह आज ही सरकार से इस मामले पर चर्चा करेंगे। कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल थे।