Follow Us:

राहुल गांधी से तीसरे दिन ED की पूछताछ, कांग्रेस का प्रदर्शन तेज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. राहुल गांधी से तीसरे दिन ईडी की पूछताछ से पहले हलचल शुरू हो चुकी है.

डेस्क |

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. राहुल गांधी से तीसरे दिन ईडी की पूछताछ से पहले हलचल शुरू हो चुकी है. प्रियंका गांधी भी राहुल के घर पहुंचीं हैं, वहीं उनके घर के बाहर समर्थक जुटने शुरू हो गए हैं.

इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस आज भी सड़कों पर है. इससे पहले राहुल गांधी से 22 घंटे तक पूछताछ हुई. राहुल से पूछताछ को लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिसमें पार्टी के नेताओं ने बीजेपी के शासनकाल को इतिहास का काला अध्याय बताया.

कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. इसी मामले में सोनिया गांधी को भी ईडी ने समन जारी किया है, जिसमें उन्हें 23 जून को पेश होने के लिए कहा गया है.