अलग रूप में नजर आएगी कांग्रेस, गुजरात विजय का लक्ष्य: राठौर

|

  • कांग्रेस अधिवेशन में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति

  • गुजरात में पार्टी की वापसी को लेकर प्रवेक्षकों की बैठक, राठौर को सौंपी अहम जिम्मेदारी

  • सेब आयात शुल्क में कटौती पर जताई नाराजगी, सभी सांसदों को पत्र लिखने की घोषणा


Congress National Convention 2025: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब एक नई ऊर्जा और नई रणनीति के साथ देशभर में सक्रिय होगी। उन्होंने बताया कि 8 और 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी संगठन को जमीनी स्तर से पुनर्गठित और सशक्त करने पर विशेष मंथन हुआ है।

राठौर ने कहा कि यह अधिवेशन महात्मा गांधी की जन्मभूमि में होना प्रतीकात्मक रूप से भी महत्वपूर्ण रहा। अधिवेशन में इस बात पर मंथन हुआ कि अब पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने की आवश्यकता है, और इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को बैठकों में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पदाधिकारियों की जवाबदेही भी तय की गई है।

राठौर ने बताया कि उन्हें गुजरात में कांग्रेस के पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुजरात में दशकों से सत्ता से बाहर है, लेकिन अब पार्टी का लक्ष्य है – गुजरात विजय। उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है और बहुमत न होने के कारण बैसाखियों के सहारे चल रही है

सेब के आयात शुल्क के मुद्दे पर भी राठौर ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सेब उत्पादन हिमाचल की आर्थिकी का मुख्य आधार है और इसमें करीब 5000 करोड़ रुपये का वार्षिक योगदान है। केंद्र सरकार ने चुनावों के समय आयात शुल्क 100 प्रतिशत करने की बात कही थी, लेकिन अब इसे घटाकर मात्र 30 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे बागवानों को गंभीर नुकसान उठाना पड़ सकता है।

राठौर ने घोषणा की कि वे प्रदेश के सभी सांसदों को पत्र लिखकर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग केंद्र सरकार के समक्ष रखेंगे। उन्होंने विपक्ष के नेताओं से भी अनुरोध किया कि राजनीतिक भिन्नताओं से ऊपर उठकर हिमाचल के हितों के लिए एकजुट होकर आवाज़ उठाएं।