देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 69,544 मामले मिले हैं। इससे एक दिन पहले सोमवार को संक्रमण के 67,597 नए केस सामने आए थे। उसके मुकाबले मंगलवार को केसेस में मामूली बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 1.72 लाख मरीज ठीक हुए और 1,215 कोरोना संक्रमितों की जान गई। देश में फिलहाल 8.83 लाख लोग कोरोना का इलाज कर रहे हैं। देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 4.24 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।
देश में पिछले 8 दिनों में 6वीं बार कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,000 से ज्यादा रही है। हालांकि, मामलों में लगातार गिरावट हो रही है। फरवरी के 8 दिनों में कोरोना के रोजाना के मामलों में 57% की गिरावट दर्ज की गई है।
वहीं, दुनिया की बात करें तो बुधवार को 15.02 लाख नए कोरोना केस दर्ज हुए। 18.91 लाख लोगों ने कोरोना को मात दी, जबकि 5,676 लोगों की इसके चलते जान गई। सबसे ज्यादा 1.65 लाख नए केस रूस में मिले। सबसे ज्यादा 698 मौतें भी यहीं हुईं।