देश में बेशक कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि दैनिक नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में मंगलवार को 55 हजार 342 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 706 लोगों की वायरस के कारण मौत हुई है।
वहीं, आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल मामलों की संख्या 71 लाख 75 हजार 881 हो गई है। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 8 लाख 38 हजार 729 है। देशभर में करीब 62 लाख 27 हजार 296 मरीज ने कोरोना को मात दी है। साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,09,856 पर पहुंच गई है।