Follow Us:

देशभर में कोरोना का आंकड़ा 52 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 96 हजार 424 नए मामले आए सामने

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देशभर में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आज भी पिछले 24 घंटे में करीब 96 हजार 424 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 52 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, आंकड़े के अनुसार, अब तक 41 लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना से जंग जीति है।  

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1 हजार 174 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 84 हजार 372 गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 52 लाख 14 हजार 678 हो गए हैं, जिनमें से 10 लाख 17 हजार 754 लोगों का उपचार चल रहा है।