Follow Us:

कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 84.62 लाख के पार, 5 लाख से ज्यादा मामले एक्टिव

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में सुधार आता हुआ लग रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 50 हजार 357 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 577 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 84 लाख 62 हजार 081 हो गई है।

वहीं, देश में वायरस को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 78 लाख 19 हजार 887 हो गई है। कोरोना वायरस की वजह से 1 लाख 25 हजार 562 लोगों की मौत हो गई है। 24 घंटे में 53 हजार 920 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस समय 5 लाख 16 हजार 632 मामले अभी भी एक्टिव हैं। एक्टिव मामलों में 4 हजार 141 मामले बढ़े हैं।