दिल्ली में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर सरकार और डीडीएमए के साथ मेडिकल विभाग सतर्क हो गया है. इसी बीच कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीडीएमए ने बड़ा फैसला लिया है.
डीडीएमए ने दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तर बंद करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद रहेंगे. उधर बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और दिल्ली में बढ़ती पाबंदियों की ताजा जानकारी देंगे.
यानी अब दिल्ली के निजी दफ्तरों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम में काम करेंगे. DDMA ने मंगलवार को यह आदेश दिया है. हालांकि, जिन दफ्तरों को छूट वाली कैटेगरी में रखा गया है वे खुल सकेंगे. फिलहाल, निजी दफ्तर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रहे थे.