देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। बीते दिन भारत में कोविड के 3,377 नए केस दर्ज हुई जो कि मध्य-मार्च के बाद से सबसे ज्यादा है। देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,72,176 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 60 और मरीजों की मौत हुई, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 5,23,753 पहुंच गया।
फिलहाल देश में 17,801 एक्टिव केस हैं, जिसकी दर 0.04% है। बीते दिन 2,496 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए। अब तक रिकवर हो चुके लोगों की संख्या 4,25,30,622 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट 98.74% है। देश भर में कोविड वैक्सीनेश कैंपेन भी जारी है। अब तक 188.65 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।