देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,818 नए केस मिले हैं। इस दौरान 492 मरीजों की मौत हुई और करीब 42,000 मरीज रिकवर हुए हैं। 8 राज्यों में बीते 24 घंटे में कोरोना के 100 से भी कम केस सामने आए हैं। देश में कोरोना से अब तक 5,10,905 लोगों की मौत हो चुकी है और 4.27 करोड़ केस अब तक सामने आ चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना के बीते 24 घंटे में 739 नए केस सामने आए हैं और 5 मरीजों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 766 केस मिले थे। हालांकि मौत का मामला पिछले तीन दिनों से स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के कुल 18.54 लाख केस अब तक सामने आ चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 467 नए केस मिले हैं और 15 मरीजों की जान गई है। राज्य में गुरुवार को 824 केस सामने आए थे और 10 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को यूपी में 1189 नए केस मिले थे और पांच मरीजों की मौत हुई थी।
पंजाब में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की जान चली गई है, जबकि 269 नए केस सामने आए हैं। बीते तीन दिनों के मुकाबले पंजाब में कोरोना से मौत के मामलों में कमी आई है। गुरुवार को पंजाब में 12, बुधवार को 13 और मंगलवार को 14 मरीजों की मौत हुई थी।
मिजोरम में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 1,119 मरीज सामने आए हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 10,592 है। वहीं 752 लोग कोरोना से रिकवर हुए है। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 22.01% पर पहुंच गई है।
केरल में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 8,655 नए केस मिले हैं और 126 मरीजों की जान चली गई है। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में 14,371 एक्टिव केस सामने आए हैं। राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख से नीचे आ चुकी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2,797 नए केस मिले हैं, जबकि 40 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में बीते दिनों की तुलना में कोरोना ग्राफ में गिरावट हुई है। गुरुवार को महाराष्ट्र में 2748 नए केस मिले थे, वहीं 41 लोगों की मौत हो गई थी।
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…