Follow Us:

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.56 लाख के पार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश में कोरोना वलायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना संक्रमण के 9 हजार 983 नए मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों में 9 हजार 983 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 56 हजार 611 हो गई है। इनमें 206 लोग मौत हुई है।
 
इस समय देश में 1 लाख 25 हजार 381 केस एक्टिव हैं और 1 लाख 24 हजार 095 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अभी तक 7 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी है।