Follow Us:

देश में 57.32 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में आए 86 हजार से ज्यादा केस

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश में कोरोना वायरस के मामले बीते दो दिनों से कम सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 86 हजार से ज्यादा मामले  सामने आ रहे हैं। देश में अभी तक तक 91 हजार 149 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में इस समय 9 लाख 66 हजार 382 एक्टिव केस हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 86 हजार 508 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 57 लाख 32 हजार 519 हो गए। वहीं 1 हजार 129 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 91 हजार 149 हो गई। देश में अब तक 46 लाख 74 हजार 988 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।