Follow Us:

चीन के बाद आब भारत में पहुंचा कोरोना वायरस

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चीन की रहस्यमय बीमारी कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में तेजी से फैलना शुरू कर दिए हैं। ये बीमारी देश में भी पहुंच चुकी है। यहां इसके संक्रमण से चार लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। जबकि दुनियाभर में कुल 17 लोग इससे मर चुके हैं। हालांकि चीन में इससे बीमार लोगों की संख्या हजारों में है। कोरोना वायरस की फैमिली लंबी चौड़ी है लेकिन इसमें छह वायरस ऐसे हैं जो काफी खतरनाक हैं। निमोनिया भी इसी से फैलता है। लेकिन जो वायरस चीन से पैदा हुआ और अब पूरी दुनिया को चपेट में ले रहा है। उसे वैज्ञानिकों ने न्यू कोरोना वायरस या नोवेल कोरोना वायरस नाम दिया है। इसके नमूनों की सबसे पहले पहचान जर्मनी की एक अंतरराष्ट्रीय लैब ने की है। इसी वायरस की फैमिली घातक सार्स बीमारी फैलाने की भी जिम्मेदार ठहराई जा चुकी है।

इस बीमारी के शिकार लोगों में शुरुआत में सिरदर्द, नाक बहना, खांसी, गले में ख़राश, बुखार, अस्वस्थता का अहसास होना, छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना, थकान महसूस करना आदि होता है। बाद में ये निमोनिया की तरह लगने लगती है। मूलतौर पर ये फेफड़ों पर हमला करती है और इसे नुकसान पहुंचाती है। जिसके बाद बचना मुश्किल हो जाता है।