Follow Us:

कोर्ट ने 14 अक्टूबर तक टाली DK शिवकुमार की याचिका

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है। फिलहाल कोर्ट ने शिवकुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई 14 अक्टूबर तक टाल दी है। अब डीके शिवकुमार 14 अक्टूबर तक जेल में ही रहेंगे।

बता दें कि पिछले हफ्ते रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने शिवकुमार की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में ज़मानत अर्जी लगाई। इस बीच ईडी ने डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश को नोटिस जारी किया है। डीके सुरेश कांग्रेस के सांसद हैं। आयकर विभाग ने डीके शिवकुमार के खिलाफ अघोषित संपत्ति शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद ईडी ने मामला दर्ज़ किया और डीके को शिवकुमार तिहाड़ जेल में बंद हैं।