Follow Us:

सोमवार को निपटा लें सारे काम, 2 दिन बंद रहेंगे देशभर के सरकारी बैंक

समाचार फर्स्ट |

अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम है तो कल यानी सोमवार को ही निपटा लें। इसका कारण यह है कि 8 और 9 जनवरी को देशभर के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोधी में बैंक कर्मचारियों के 10 केंद्रीय संगठनों के आह्वान पर यह हड़ताल बुलाई है। इन दो दिनों में बैंकों में कर्मचारी कोई कामकाज नहीं करेंगे।

ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाई एसोसिएशन और बैंक इम्प्लाई फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शनिवार को हड़ताल पर जाने की सूचना दी है। बैंक बड़ौदा ने शनिवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा, "हमें भारत सरकार द्वारा सूचित किया गया है कि एआईबीईए और बीईएफआई ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन को 8 और 9 जनवरी को अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की सूचना दी है।"बैंक ने कहा, "एआईबीईए और बीईएफआई द्वारा 8 और 9 जनवरी को हड़ताल करने से बैंक की शाखाओं/कार्यालयों में सेवाएं प्रभावित रहेगी।