Follow Us:

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 4 लाख पार, मौत के मामले में भारत 3 स्थान पर पहुंचा

|

भारत में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला बढ़कर शुक्रवार को 4,00,000 पार कर गया है। इसके साथ ही भारत कोरोना से सबसे अधिक मौत के मामले में दुनिया का तीसरा देश बना गया है। सबसे अधिक 6 लाख 4 हजार मौत के साथ अमेरिका पहले नंबर जबकि 5 लाख 18 हजार मौत के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। अमेरिका और ब्राजिल के बाद भारते में ही कोरोना से सबसे अधिक 4 लाख मौत दर्ज हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 853 कोरोना संक्रमितों की जान गई है। आंकड़ों के मुताबिक मजह 39 दिनों में ही देश के भीतर 1 लाख लोगों की कोरोना से जान गई है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल कर रख दी है। मरीजों को अस्पतालों में बेड्स नहीं मिल रहे थे, आक्सीजन की भारी कमी से जूझना पड़ा, दवाईयों की भारी कमी हुई। हालात इस कदर बिगढ़े की लोग इलाज के अभाव में अस्पतालों के बाहर, पार्किंग और अपने घरों में दम तोड़ते नजर आए।