Follow Us:

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने दिखाई बेटी दुआ की पहली झलक

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बेटी दुआ का चेहरा पहली बार दिखाया
दिवाली पर शेयर कीं खूबसूरत पारिवारिक तस्वीरें, बॉलीवुड सेलेब्स ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर दुआ की तस्वीरें वायरल, हो रही माता-पिता से तुलना


दिवाली 2025 के मौके पर बॉलीवुड का सबसे चर्चित कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह का चेहरा पहली बार दुनिया के सामने लाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कपल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुआ के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं।

दीपिका पादुकोण बेटी दुआ को थामी हुईं।

इन तस्वीरों में दीपिका और दुआ ट्विनिंग लुक में नजर आईं, दोनों ने हल्के रंग का पारंपरिक परिधान पहना हुआ था। दीपिका ने साब्यसाची का डिजाइनर सूट पहना, जबकि रणवीर ने पारंपरिक कुर्ता-पायजामा में पत्नी और बेटी के साथ पोज दिए। एक तस्वीर में छोटी दुआ अपनी मां की गोद में बैठकर पूजा करती दिखाई दे रही है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

तस्वीरों में दुआ और दीपिका ट्विनिंग करते दिखे।

फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसाया। राजकुमार राव ने कमेंट किया – “सो एडोरेबल!” जबकि प्रियंका चोपड़ा ने लिखा – “गॉड ब्लेस हर।” कई अन्य सितारों ने भी दुआ की क्यूटनेस और इनोसेंस की तारीफ की है।

दीपिका पादुकोण ने पहना सब्यसाची का डिजाइनर सूट।

यह पहली बार नहीं है जब दुआ चर्चा में आई हों। अगस्त में एक एयरपोर्ट वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक फैन ने दीपिका की गोद में बैठी दुआ का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। उस वक्त दीपिका ने नाखुशी जताई थी और अपनी प्राइवेसी को लेकर कड़ा रुख अपनाया था।

तस्वीरों के वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर दुआ की तुलना रणवीर और दीपिका के बचपन से की जा रही है। कई यूज़र्स का कहना है कि “दुआ पूरी तरह रणवीर पर गई है”, वहीं कुछ का कहना है कि “चेहरे में दीपिका की मासूमियत झलकती है।”

मां की गोद में बैठीं पूजा करती हुईं दुआ।

गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर की लव स्टोरी 2012 में ‘रामलीला’ फिल्म के सेट से शुरू हुई थी। लंबे रिश्ते के बाद दोनों ने 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी। दोनों ने 8 सितंबर 2024 को बेटी दुआ का स्वागत किया, और अब पहली बार उन्होंने अपनी नन्ही परी को दुनिया से मिलवाया है।

वर्तमान में ‘दुआ पादुकोण सिंह’ नाम गूगल और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। लोग बड़ी संख्या में उनकी तस्वीरें खोज रहे हैं और दीपिका-रणवीर को दिवाली की शुभकामनाएं भेज रहे हैं।