Follow Us:

लेह में हालात का जायाजा लेने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जवानों का बढ़ाया मनोबल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह आज लद्दाख में हैं। लद्दाख के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कहा था कि वह सीमाओं पर स्थिति की समीक्षा करेंगे और क्षेत्र में तैनात सशस्त्र बल के जवानों के साथ बातचीत करेंगे। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी हैं। रक्षा मंत्री की मौजूदगी में भारतीय सेना के जवानों ने अभ्यास किया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने मशीन गन भी चलाई।

राजनाथ शनिवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। लेह एयरपोर्ट पर वायुसेना कर्मियों से बातचीत करेंगे और सुबह 11:30 बजे श्रीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे। हालांकि राजनाथ सिंह इससे पहले जुलाई महीने की शुरुआत में भी लेह दौरे के लिए रवाना होने वाले थे। लेकिन अचानक उनकी यात्रा रद्द हो गई थी और प्रधानमंत्री मोदी 3 जुलाई को लेह जिले के नीमू इलाके पहुंच गए थे।