Follow Us:

दिल्ली हाईकोर्ट ने भेजा टेक कंपनियों को नोटिस, ब्लू व्हेल पर मांगी स्टेटस रिपोर्ट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

युवाओं की जान ले रही ऑनलाइन ब्लू व्हेल गेम को बैन करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिग्गज टेक कंपनियों को नोटिस भेजा है। हाईकोर्ट ने फेसबुक, गूगल, याहू और केंद्र सरकार को शो कॉज नोटिस जारी कर इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। 

कोर्ट ने अगली सुनवाई में गूगल, याहू और फेसबुक को 19 सितंबर को कोर्ट को अपना जवाब सौंपना होगा कि उन्होंने ऑनलाइन ब्लू व्हेल गेम को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार ने मंगलवार को हाईकोर्ट को बताया है कि IT एक्ट के सेक्शन 79 के अंर्तगत 11 अगस्त को ही पहले ही फेसबुक, गूगल और याहू को नोटिस भेज जा चुका है।  

बता दें सरकार ने पहले ही दिग्गज टेक कंपनियों-गूगल, फेसबुक, व्हॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, माइक्रोसॉफ्ट और याहू को केंद्र सरकार की ओर से आदेश जारी किया था कि खतरनाक ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल चैलेंज के लिंक तत्काल प्रभाव से हटाए जाएं। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी ने इंटरनेट कंपनियों को इस संबंध में लेटर में भेजा था।