Follow Us:

वकीलों के पक्ष में उतरे अधिवक्ता, अदालतों में कामकाज रहा ठप

डेस्क |

दिल्ली की तीस हजारी अदालत में वकीलों पर पुलिस द्वारा किए हमले के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर में वकीलों ने प्रदर्शन किया और कामकाज ठप रखा। शिमला में भी जिला अदालत चक्कर में वकीलों ने कामकाज ठप रखा। इस कारण लोगों को बैरंग घरों को लौटना पड़ा।

उधर मंडी में भी वकीलों ने कामकाम नहीं किया और रैली निकालकर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। मंडी बार एसोसिएशन ने दिल्ली बार एसोसिएशन को समर्थन देते हुए अदालती कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया। वकीलों का कहना है कि दिल्ली में पुलिस ने कुछ वकीलों पर हमला किया और उनकी गाड़ियों को तोड़ा है जिसे कत्तई सहन नहीं किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस को गलत ठहराते हुए बार एसोसिएशन मंडी के प्रधान दिनेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली बार एसोसिएशन के कुछ सदस्यों पर हमला किया और बिना किसी सूचना गोलियां भी दागी। इसके खिलाफ बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर आज अदालती कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया है।