कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। पंजाब के अलग-अलग इलाकों में किसान सड़कों और रेल की पटरी पर बैठे हुए हैं। यहां कई जगह ट्रेन रोक दी गई हैं। बता दें कि किसान बीते दिन भी अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर को हिरासत में लिया गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 3 अक्टूबर से पंजाब में प्रदर्शन में शामिल होंगे। पंजाब से दिल्ली तक ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी, जिसमें राहुल गांधी, कैप्टन अमरिंदर के साथ शामिल होंगे। हालांकि, हरियाणा ने पहले ही कह दिया है कि वो अपने यहां ये रैली नहीं घुसने देगा।
पंजाब के अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पिछले नौ दिनों से पटरी पर बैठी है। कमेटी के सुखविंदर सिंह का कहना है कि हमारा ये प्रदर्शन पांच अक्टूबर तक जारी रहेगा और तभी आगे का फैसला होगा। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर किसानों की मांग को सही ठहराया है और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सोनिया ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार किसानों को खून के आंसू रुला रही है। सोनिया ने पूछा कि किसानों की रक्षा कौन करेगा, क्या सरकार ने इस बारे में सोचा है।