पंजाब के अमृतसर में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। यहां देविदासपुर गांव में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी का रेल रोको आंदोलन आज 14वें दिन भी जारी है। किसान मजदूर संघर्ष समिति के राज्य सचिव ने बताया कि हमें केंद्रीय कृषि मंत्री ने फोन किया। उनकी तरफ से एक मेल भी आया है। हमें 8 अक्टूबर को बैठक के लिए दिल्ली आने के लिए कहा है। हमने तय किया है कि हम किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि सरकार गंभीर नहीं है।
बताया जा है कि इससे पहले पंजाब में किसानों के द्वारा 'रेल रोको' अभियान जारी रहेगा। साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भी विरोध होगा। किसानों की मांग है कि सरकार MSP देने की बात बिल में शामिल करे। पंजाब के अलग-अलग इलाकों में किसान सड़कों और रेल की पटरी पर बैठे हुए हैं। यहां कई जगह ट्रेन सेवाएं रोक दी गई है। बता दें कि बीते दिन भी अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर को हिरासत में लिया गया था। समिति बिलों के खिलाफ 24 सितंबर से ‘रेल रोको’ आंदोलन जारी है।