पेट्रोल-डीजल के दामों ने लगातर पांचवें दिन लोगों को राहत प्रदान की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है। पिछले 15 दिनों में कच्चे तेल के दामों में करीब 6 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है।
सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आई है। पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 27 पैसे सस्ता हुआ है। बता दें कि पिछले पांच दिनों में पेट्रोल 1.39 रुपये और डीजल 77 पैसे सस्ता हुआ है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.44 रुपये और डीजल 74.92 रुपये प्रति लीटर के हिसाव से मिल रहा है।