Follow Us:

लॉन्ड्रिंग केस में फंसे डीके शिवकुमार को भेजा तिहाड़ जेल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आईएनएक्स मीडिया मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को तिहाड़ भेजने के बाद अब लॉन्ड्रिंग केस में हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। डीके शिवकुमार इलाज के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आज डीके शिवकुमार को तिहाड़ भेज दिया गया है। डीके शिवकुमार को तिहाड़ जेल नंबर 7 के वार्ड नंबर 2 में रखा गया है।

इससे पहले 17 सितंबर को दिल्ली की एक अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जज ने ईडी को कहा कि वह शिवकुमार को डॉक्टर के पास ले जाए, उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखे और फिर उनसे केस के बारे में पूछताछ करे। ईडी ने उनकी 5 दिन की हिरासत मांगी थी। इसका विरोध करते हुए शिवकुमार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि उनके मुवकिल हाई ब्लड प्रेसर सहित गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवकुमार से चार दिनों तक पूछताछ करने के बाद उन्हें 3 सितंबर को गिरफ्तार किया था।