तमिलनाडु के पूर्व सीएम और डीएमके के नेता एम. करुणानिधि की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही उनके बेटे और वर्किंग प्रेजिडेंट एम.के. स्टालिन, बेटी एम. कनिमोझी और उनकी निजी चिकित्सक डॉ. गोपाल चेन्नै उनके आवास गोपालपुरम पहुंच गए। घर पर इलाज कर रहे डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें शहर के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लंबे समय से बीमार डीएमके प्रमुख को शनिवार सुबह आईसीयू में शिफ्ट किया गया जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। पेशाब की नली में इंफेक्शन के कारण करुणानिधि के घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा है।
करुणानिधि का हालचाल जानने के लिए कई बड़े नेता उनके परिवार से लगातार संपर्क में हैं और उनसे मिलने उनके घर भी जा रहे हैं। अब खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनसे मिलने उनके घर जा सकते हैं। शुक्रवार शाम को एमके स्टालिन ने बयान जारी कर कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे करुणानिधि के स्वास्थ्य को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है।