5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चुनाव आयोग ने बताया कि राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई है. बताया गया कि कई दलों ने रैलियों की संख्या सीमित करने का सुझाव दिया है.
चुनाव आयोग के मुताबिक सभी दल समय पर चुनाव चाहते हैं. आगे बताया गया कि चुनाव में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होगा. यूपी में 15 करोड़ वोटर्स हैं. 5 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट आएगी. इस लिहाज से 5 जनवरी के बाद ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
कोरोना को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि यूपी में ओमीक्रॉन का ज्यादा खतरा नहीं है. वैक्सीनेशन बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. वोटिंग का समय कोरोना के चलते एक घंटा और बढ़ेगा. यूपी में 50 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुकी है.