Follow Us:

चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को सौंपी विजयी उम्मीदवारों की लिस्ट

डेस्क |

लोकसभा चुनाव का रिजल्ट फाइनल होने के बाद शनिवार को इलेक्शन कमीशन ने सभी विजेता सांसदों को लिस्ट राष्ट्रपति को सौंप दी। इलेक्शन कमीश्नर सुनील आरोड़ा ने राष्ट्रपति को खुद इस लिस्ट को सौंपा और अब नई सरकार का जल्द ही गठन होगा। हालांकि, इसके लिए बीजेपी को फ्लोर टेस्टिंग से भी गुजरना पड़ेगा।

इससे पहले शुक्रवार को नरेंद्र मोदी और मोदी कैबिनेट ने राष्ट्रपति को 16वीं लोकसभा भंग करने का पत्र सौंपा था। इसपर राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी थी, लेकिन शनिवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की सलाह पर उन्होंने लोकसभा भंग करने पर आखिरी हस्ताक्षर किये हैं।