Follow Us:

चुनावों पर कोरोना का साया, निर्वाचन आयोग ने 5 राज्‍यों को लिखा लेटर

डेस्क |

देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कोरोना का साया पड़ता नज़र आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिख़कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज करने की बात कही है। आयोग ने राज्‍यों से कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान को तेज करने के निर्देश दिए हैं।

यही नहीं निर्वाचन आयोग ने मणिपुर में कोविड-19 रोधी पहली खुराक के कम प्रतिशत पर भी चिंता जताई है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग अगर चुनाव करवाता है तो कुछ कड़ी पाबंदियां लगा सकता है। हालांकि, ऑल इंडिया बार एसोसिएशन की ओर से भी चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया गया था, लेकिन अभी तक चुनाव आयोग ने सिर्फ पत्र लिख़कर लड़ाई तेजी करने की बात कही है।

ग़ौरतलब है कि कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के कारण सुप्रीम कोर्ट ने भी सोमवार (तीन जनवरी) से दो हफ्ते के लिए सभी सुनवाई वर्चुअल माध्यम से करने का फैसला किया है। वहीं, देश में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। कई राज्यों में पाबंदियां कड़ी हो चुकी हैं जबकि कई राज्य अभी भी कोरोना की दस्तक के इंतजार में नज़र आ रहे हैं।