दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह आठ बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। सुबह शुरुआती दो घंटे में मतदान काफी धीमा रहा। चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 15 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर प्राइमरी स्कूल पोलिंग बूथ में चुनाव अधिकारी 50 साल के उमेश कुमार की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक है। पुलिस ने शव को जीटीबी अस्पताल भेजा दिया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज दिल्ली के चुनावी मैदान में 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता करेगी। 11 फरवरी को आने वाले नतीजों से पता चल जाएगा कि दिल्ली की जनता ने किसे अपना मुखिया चुना है। चुनावी प्रचार में चुनावी पार्टियों आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का लंबा दौर चला। एक ओर ओर जहां आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में लगी है, वहीं बीजेपी को कुछ बड़े उलटफेर की उम्मीद होगी। इसके अलावा, कांग्रेस वापसी की आस लगा रही है। 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। करीब 1.25 लाख सुरक्षाकर्मी वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा मोर्चा संभाले हुए रहेंगे।