चुनाव आयोग ओमिक्रॉन के डर के चलते अगले साल होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव टालने के मूड में नहीं है. इसको लेकर आयोग ने सोमवार को दिल्ली में चुनावी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की.
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनावों को तय समय पर ही कराए जाने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि इस पर आखिरी फैसला जनवरी के पहले हफ्ते में होने वाली बैठक में लिया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक चुनावी राज्यों में वैक्सीन कवरेज और ओमिक्रॉन के मरीजों का आंकड़ा भी मांगा है. विशेषज्ञों का दावा है कि कुछ ही दिनों में ओमिक्रॉन के रूप में कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है. लिहाजा चुनाव आयोग कुछ सख्त कदम उठा सकता है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक 18 जनवरी तक 5 राज्यों को चुनावों की अधिसूचना जारी हो सकती है.