जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई है। बता दें की यह मुठभेड़ शोपियां के कुटपुरा इलाके में चल रही है। पुलिस, एसओजी और सेना की तरफ से नियंत्रण रेखा के कीरनी सेक्टर में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान नियंत्रण रेखा के पास पत्थरों में छुपा कर रखा एक बैग बरामद किया गया। जब बैग की जांच की गई तो उसमें से हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए।
इसमें 5 एके 56 रायफल, 5 मैगजीन, 141 एके की गोलियां, 2 एजीएल ग्रेनेड, 2 हैंड ग्रेनेड, 20 इस्लामिक डायरियां, कैमल बैग, एके रायफल का सामान और एक रूक सैकबैग शामिल है। खूफिया जानकारी के मुताबिक यह हथियार एवं गोलाबारूद नियंत्रण रेखा के उस पार पीओके में बैठे लश्कर-ए-तैयबा के आकाओं ने कश्मीर में आतंकियों के लिए आतंकी गतिविधियों को जारी रखने के लिए इस पार गिराए थे। जिन्हें समय रहते बरामद कर लिया गया। इससे आतंकियों को एक बड़ा झटका लगा है। वहीं, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।