Follow Us:

J&K: सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच पुलवामा में मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया है।  साथ आतंकियों के पास से 3 AK सीरीज की राइफलें भी बरामद की है। इसी बीच टेरिटोरियल आर्मी का एक जवान शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार आतंकियों ने इस जवान को अनंतनाग जिले के सदुरा गांव में गोली मार दी, जिसके बाद वो शहीद हो गया। शहीद जवान का नाम मंजूर अहमद बेग बताया जा रहा है। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है।

आपको बता दें कि इसके पहले एक अप्रैल को पुलवामा जिले के लस्सीपोरा में ही आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ था। इसमें लश्कर के चार आतंकी मारे गए थे। सीआरपीएफ की 44 आरआर बटालियन सेना और एसओजी ने आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया था।

गौरतलब है कि राज्य में आंतकियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस कारण सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ों का सिलसिला थम नहीं रहा है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल घाटी में हिंसक घटनाओं में भारी कमी आई है।