जम्मू कश्मीर के सोपोर और बारामूला इलाके में सुबह से ही सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। सेना ने यह सर्च ऑपरेशन इलाके में आतंकियों के होने के इनपुट के बाद शुरू किया है। माना जा रहा है कि दो आतंकी राफियाबाद इलाके में छिपे हो सकते हैं।
सर्च ऑपरेशन के तहत गांव के एक पूरे हिस्से को खाली करा दिया गया है साथ ही इसे चारो ओर से सेना ने घेर लिया है। सेना ने इस सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि अभी भी दूसरे आतंकी के साथ सेना का एनकाउंटर जारी है।
जानकारी के अनुसार जारी मुठभेड़ में दोनों आतंकियों की पहचान नईम (सोपोर) और आशिक (पट्टन) के रूप में हुई है जो लश्कर ए तैयबा से ताल्लुक रखते हैं। इसके अलावा इलाके के सभी स्कूल कालेजों को बंद कराया गया है और इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गयी है।