झारखंड के दुमका जिला में कटहलिया में रविवार तड़के हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एसएसबी के एक जवान नीरज छत्री शहीद हो गए। मुठभेड़ में 4 अन्य जवानों को भी गोली लगी है जिनमें एक जवान की हालत गंभीर है।
एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी गोली लगी है। नक्सलियों की गोली से घायल चार जवानों को इलाज के लिए दुमका सदर अस्पताल लाया गया है। एसपी ने बताया कि अभी मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में शहीद जवान नीरज छत्री असम के रहने वाले थे।
वहीं घायल जवानों में राजेश राय को रिम्स रेफर कर दिया गया है। इस मुठभेड़ में करण कुमार, सोनू कुमार, सतीश गुजर जवान भी घायल हुए हैं। मुठभेड़ में घायल जवान राजेश राय को हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया। हवाई अड्डा पर दुमका के एसपी वाई एस रमेश व एसएसबी के सेकेंड इन कमान संजय गुप्ता भी मौजूद रहे।